डॉ. बबीता गुप्ता बनीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जोन उपाध्यक्ष
Oct 25, 2023, 19:06 IST
मुरादाबाद, 25 अक्टूबर (हि.स.)। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की कॉलेज ऑफ जनरल प्रैक्टिशनर की पूर्व निदेशक व मुरादाबाद निवासी डॉ. बबीता गुप्ता को सर्वसम्मति से आईएमए यूपी जोन वन की उपाध्यक्ष चुना गया है। आईएमए जोन वन के पदाधिकारियों ने उन्हें उपाध्यक्ष चुना है।
डॉ. बबीता गुप्ता ने नई जिम्मेदारी मिलने पर सदस्यता अभियान, निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों की संख्या बढ़ाने का संकल्प लिया है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश आईएमए विंग में चार जोन हैं। जोन वन में मुरादाबाद, बरेली, मेरठ, सहारनपुर, नोएडा, गाजियाबाद आदि बड़ी शाखाएं आती हैं। उन्होंने सभी डॉक्टरों को एकजुट कर आईएमए की नेशनल बॉडी की ओर से संचालित अभियानों को गति देने के लिए कहा है। हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/दिलीप