डॉक्टर के कातिलों की गिरफ्तारी न होने से विफ़रे डॉ अरविंद राजभर

 


जौनपुर,06 जनवरी (हि.स.)। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉ अरविंद राजभर गुरुवार की रात बाल रोग चिकित्सक डॉ तिलकधारी पटेल की निर्मम हत्या की सूचना पर शनिवार को उनके पैतृक गांव भुसहरा पहुंचकर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किया।

डॉ राजभर ने मृतक डॉ तिलक धारी पटेल के परिजनों की शिकायत पर इंस्पेक्टर मड़ियाहूं, जलालपुर व नेवढ़िया से कार्यवाही व जांच के प्रगति की जानकारी ली। इस पर क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं ने बताया कि पुलिस तेजी से काम पर लगी है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से भी बात किया, जिनसे जल्द से जल्द असल कातिल को जेल के शिकंजे में पहुंचाने का आश्वाशन मिला।

चिकित्सक की निर्मम हत्या व हमलावरों की अभी तक गिरफ्तारी न होने से वह काफी नाराज दिखे। तदुपरांत जलालपुर में राष्ट्रीय महासचिव के डॉ जेपी सिंह के आवास पर पार्टी सदस्यता आदि की प्रगति समीक्षा किया।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्वप्रकाश/राजेश