वाराणसी: डॉ अभिषेक चुने गए निर्विरोध आइडीए अध्यक्ष, सचिव बने अमर अनुपम

 


वाराणसी, 15 दिसम्बर (हि.स.)। इंडियन डेंटल एसोसिएशन वाराणसी शाखा के वार्षिक अधिवेशन के बाद रविवार को निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। जिसमें वर्ष 2025-26 के लिए डॉ अभिषेक मिश्रा अध्यक्ष निर्वाचित हुए। सचिव पद पर वर्ष 2024- 26 के लिए पुनः डॉ अमर अनुपम और संयुक्त सचिव पद पर डॉ प्रशांत सिंह चुने गए।

एसोसियेशन के वार्षिक अधिवेशन में 2024-25 के अध्यक्ष साथ ही अगले साल 2025-26 के लिए अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया हुई। चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर डॉ राजीव सिंह, प्रो.नीलम मित्तल चुनी गई। चुनाव में 2024-25 के लिए डॉ. राधा कटियार अध्यक्ष के लिए निर्वाचित हुईं। कोषाध्यक्ष पद पर डॉ. अर्चना सैनी, एडिटर पद के लिए डॉ. अर्चना सिंह, सीडीई कन्वेनर डॉ. श्वेता दुबे,सीडीएच कन्वेनर डॉ. अनिमेष जायसवाल चुनी गई। इसी तरह कार्यकारी समिति में डॉ. शिव कुमार राय, डॉ. शिशिर मिश्रा, डॉ. संजय सिंह, डॉ. रचना सैनी, डॉ. सीडी द्विवेदी चुनी गई।

नव निर्वाचित सचिव डॉ. अमर अनुपम ने बताया कि आईडीए वाराणसी शाखा मुख कैंसर की रोकथाम और तम्बाकू के दुष्प्रभाव के खिलाफ जागरूकता अभियान चलायेगा। उन्होंने बताया कि वाराणसी शाखा के डॉ. मनोज श्रीवास्तव 2026-27 के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हो चुके हैं। यह वाराणसी के लिए गर्व का विषय है। बीएचयू डेंटल फैकल्टी के पूर्व डीन प्रो. डॉ. टीपी चतुर्वेदी प्रदेश अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं।

उधर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की वाराणसी शाखा की तीन स्टेट सीट, सेंट्रल और एक्जीक्यूटिव काउंसिल का परिणाम शनिवार शाम को जारी हुआ। इसमें सबसे अधिक सेंट्रल में 867 और स्टेट में 753 वोट डॉ. मधु अग्रवाल को मिले। एक्जिक्यूटिव काउंसिल में सबसे अधिक मत डॉ. एसपी सिंह को 721 मिला।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी