ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
जौनपुर, 01 अगस्त (हि.स.)। खुटहन थाना अंतर्गत पुलिस ने दहेज में दो लाख नकदी और बुलेट मोटरसाइकिल की मांग को लेकर विवाहिता को आये दिन प्रताड़ित करने के मामले में पुलिस ने पीड़ित विवाहिता की तहरीर पर गुरुवार को पति, सास, जेठ जेठानी, देवर व ननद समेत ससुराली जनाें पर दहेज उत्पीड़न की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
एक सप्ताह पूर्व ससुराल से बदहवास हाल में अपने पिता के घर रावतपुर गांव आयी विवाहिता अनुराधा निषाद ने मां को अपने साथ हो रहे उत्पीड़न की कहानी बतायी। मायका पक्ष की रजामंदी के बाद पीड़ित ने गुरुवार को थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसका विवाह वर्ष 2022 में सुल्तानपुर जिले के करौंदी कला थाना क्षेत्र के हिंदुआबाद गांव निवासी प्रदीप पुत्र रामधारी निषाद के साथ हुआ था। ससुराल पहुंचने के कुछ माह बाद ही उसे दहेज में दो लाख रुपए व बुलेट मोटरसाइकिल मायके से लाने के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा।
एक हफ्ते पहले उसे ससुराल पक्ष द्वारा मारपीट कर घर से भगा दिया गया। वह मायके में आकर रह रही है। आरोप के आधार पर पुलिस ने सास गीता, पति प्रदीप, देवर रंजीत, जेठ संदीप, जेठानी कुमारी देवी और ननद चंदा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में क्षेत्राधिकार शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि मामला संज्ञान में है, मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / शरद चंद्र बाजपेयी / विद्याकांत मिश्र