तीन माह के अंतराल पर करें रक्तदान, नहीं आती कमजोरी
- 39वीं वाहिनी पीएसी प्रांगण में स्वैक्षिक रक्तदान व जागरूकता शिविर
- 20 ने कराया रजिस्ट्रेशन 14 ने किया रक्तदान
मीरजापुर, 04 मई (हि.स.)। श्रीसाईं परिवार सेवा संगठन व 39वीं वाहिनी पीएसी के सयुक्त तत्वाधान में कमांडेंट विकास कुमार वैद्य की अध्यक्षता में पीएसी प्रांगण में शनिवार को रक्तदान जागरूकता और स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जनसंपर्क अधिकारी रामकुमार ने जवानों को रक्तदान के लिए जागरूक किया।
जागरूकता कार्यक्रम में शुभम गुप्ता एवं दुर्गेश बाबू चौरसिया ने बताया कि रक्तदान महादान होता है, प्रत्येक स्वस्थ्य व्यक्ति को तीन माह के अंतराल पर रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान से किसी तरह की कोई कमजोरी नहीं आती। सूबेदार मेजर मनोज कुमार सिंह ने प्रथम रक्तदान कर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। जन संपर्क अधिकारी राम कुमार ने अंतिम रक्तदान कर कार्यक्रम का समापन किया। शिविर में 20 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया तथा 14 ने रक्तदान किया।
विंध्यवासिनी मेडिकल कालेज के डा. सूरज खरवार ने रक्तदताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। कुछ रक्तदाता हाई बीपी तथा लो हिमोग्लोबिन और वजन के वजह से रिजेक्ट हो गए। रक्तदान शिविर का प्रबंधन सीए दुर्गेश और सूरज सेठ ने किया। प्रत्येक रक्तदाता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर में ब्लड कलेक्शन एंड ट्रांसपोर्ट वैन टीम की माला सिंह, लैब टेक्नीशियन अमित सिंह, प्रदीप प्रवेश, श्रवण सिंह का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान सूबेदार मेजर मनोज कुमार सिंह, क्वार्टर मास्टर कल्पनाथ राम, विकास मिश्र आदि मौजूद थे।
इन्होंने किया रक्तदान
रक्तदान करने वालों में मनोज कुमार सिंह, मनोज कुमार, पवन यादव, नीरज सिंह, विकास मिश्र, मुकेश कुमार, राजेंद्र प्रसाद, अभिषेक कुमार यादव, अश्वनी कुमार यादव, सत्य प्रकाश शर्मा, रणधीर चौहान, उपेंद्र यादव, राम कुमार आदि रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश