फर्जी मुकदमों से परेशान चिकित्सक ने एसएसपी कार्यालय में जहर खाया

 


बरेली, 10 अप्रैल (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार को एक चिकित्सक ने जहर खा लिया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

थाना इज्जत नगर के आलोक नगर निवासी सोमपाल (35) पेशे से चिकित्सक और मुंशीनगर में अपना क्लीनिक चलाते हैं। उन्होंने बताया कि सुरजीत, बाबू खां, सीपी शर्मा,संसार सिंह ने उनके ऊपर छह फर्जी मुकदमे दर्ज कराए हैं। इसकी वजह से आये दिन कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाते रहते हैं। इसी से तंग आकर उन्होंने एसएसपी कार्यालय में जहर खा लिया है। एसएसपी ने मामले को संज्ञान में लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/देश दीपक/सियाराम