बीच सड़क पर स्टंट करना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने किया चालान
जालौन, 14 अगस्त (हि.स.)। जनपद में युवक के द्वारा बीच सड़क पर स्टंट करने का एक वीडियो बुधवार काे तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए स्टंट करने वाले युवक के वाहन का चालान कर दिया।
पूरा मामला जालौन कोतवाली क्षेत्र का है। बुधवार को सोशल मीडिया पर स्टंट करते हुए युवक का वीडियो वायरल हुआ। जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले को ट्रैफिक पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए स्टंटबाज युवक के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसके वाहन का दाे हजार रुपये का चालान कर दिया। इसके साथ ही युवक को भी हिदायत दी कि भविष्य में वह ऐसी गलती न दोहराएं। ऐसी गलती से किसी की जान भी जा सकती है और खुद की भी जान खतरे में पड़ सकती है। वह परिवहन विभाग के द्वारा बनाए गए यातायात नियमों का पालन करें।
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा / दीपक वरुण / मोहित वर्मा