चिकित्सकों ने हास्य कवियों के बीच मनाया होली मिलन समारोह

 


प्रयागराज, 27 मार्च (हि.स.)। इलाहाबाद नर्सिंग होम एसोसिएशन द्वारा जिला पंचायत परिसर में फाग, होली गीत, बांसुरी और हास्य कवियों के बीच होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। जहां डॉक्टरों ने एक दूसरे को अबीर लगाते हुए गले मिलकर एकजुट रहने का संदेश दिया।

इस अवसर पर पूर्व कुलपति डॉ. गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि डॉक्टरों के संग होली का रंग प्रयागराज में बढ़ जाता है। खुशियों का पर्व पूरे उत्तर प्रदेश ने एकता, शांति और समृद्धि का संदेश दिया है। कवि डॉ. श्लेष गौतम ने हास्य कविता में होली के रंग, गुलाल, पिचकारी और मिठाई के मजेदार किस्से का वर्णन किया। उन्होंने होली के माहौल में हंसी, मस्ती और प्रेम के सुंदर संदेश को डाक्टरों के साथ साझा किया। डॉ भगवत पांडेय ने कहा कि डाक्टर का दिल भी हंसी, मस्ती और प्रेम से जुड़ा है। खुशी और हर्ष के साथ समरसता और एकजुटता को बढ़ावा देने वाला पर्व है। यह हमारे प्रयागराज संस्कृति की पहचान है। आनंद के साथ होली मनाकर भारतीय संस्कृति और पौराणिक पहचान को कायम रखने का प्रयास चिकित्सकों ने किया हैं।

डॉ. प्रकाश खेतान ने संचालन करते हुए होली पर हास्य कविता से हंसी और मनोरंजन कर लोटपोट कर दिया। हास्य कवि पंकज प्रसून लखनऊ, मानक मुकेश कानपुर, वंदना शुक्ला, ठाकुर इलाहाबादी, गायक संदीप द्विवेदी ने होली पर फुहार से वर्षा कर सबको आनंदित कर दिया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीके सिंह, डॉ. आशीष टंडन, डॉ. पीयूष दीक्षित, डॉ. बीबी अग्रवाल, डॉ व्यंजना पांडेय, डॉ रेखा श्रीवास्तव, डॉ केतन श्रीवास्तव, दिनेश तिवारी, डॉ घनश्याम मिश्रा, विजय कुमार द्विवेदी, डॉ. मुकुल पांडेय, डॉ. सरिता अग्रवाल आदि इलाहाबाद नर्सिंग होम एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारी व डॉक्टर सपरिवार गुलाल लगाकर बड़े हर्षोल्लास से मनाया।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम