दर्शनार्थियों के प्रति सुरक्षा व सद्भाव से करें ड्यूटी: पीयूष मोर्डिया

 


मीरजापुर, 09 अप्रैल (हि.स.)। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया ने चैत्र नवरात्र मेला को निर्बाध एवं सकुशल सम्पन्न कराए जाने को लेकर नवरात्र के प्रथम दिवस मंगलवार को मेला क्षेत्र में भ्रमण कर निरीक्षण किया।

अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन ने पुलिस उप महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र आरपी. सिंह व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के साथ नवरात्र मेला को निर्बाध एवं सकुशल सम्पन्न कराए जाने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर विंध्याचल मेला क्षेत्र, विंध्यवासनी मंदिर, अष्टभुजा व काली खोह मंदिर परिसर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियों की ड्यूटी प्वॉइंट चेक करते हुए मनोयोग, निष्ठा, सतर्कता के साथ करने की हिदायत दी। मेला क्षेत्र में बनाए गए हेल्प डेस्क व कंट्रोल रूम से दर्शनार्थियों को पर्याप्त मदद की जा रही है। गंगा घाट पर सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षा के इन्तजाम भी देखे और सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/सियाराम