नाबालिगों को न कराएं नशीले पदार्थों का सेवन : डीसीपी

 


कानपुर, 08 अगस्त (हि.स.)। रेस्टोरेंटों व बार के साथ हुक्का बार की तमाम वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं जिसमें नाबालिग नशीला पदार्थों का सेवन करते देखे जा रहे हैं। इसको देखते हुए डीसीपी मध्य दिनेश त्रिपाठी ने गुरुवार को ऐसे सभी संचालकों को सख्त हिदायत दी है कि नाबालिगों को नशीले पदार्थों का सेवन न कराएं वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

शहर के पॉश इलाके स्वरूप नगर, काकादेव, नवाबगंज आदि में तमाम रेस्टोरेंट व बार के साथ हुक्का बार संचालित हो रहे हैं। यहां पर लाइसेंस के तहत आराम से लोग नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं। यही नहीं कुछ तो बिना लाइसेंस के ऐसी गतिविधियों में लिप्त हैं। यह भी देखा जा रहा है कि इन जगहों पर नाबालिग भी मौज मस्ती करने धड़ल्ले से पहुंच रहे हैं और कई बार यह भी देखा गया कि नशा करके नाबालिग उत्पात भी मचाते हैं। ऐसी घटनाओं से संबंधित तमाम वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। इस तरह की जानकारी पर गुरुवार को डीसीपी मध्य दिनेश त्रिपाठी ने उन सभी हुक्का बार संचालकों को बुलाकर बैठक की। डीसीपी ने संचालकों को रेस्टोंरेन्ट व बार के अन्दर नाबालिगों को शराब व अन्य किसी भी तरह के नशीले पदार्थो का सेवन न कराये जाने के सम्बन्ध में सख्त हिदायत दी। इसके साथ ही रेस्टोरेंट के बाहर पार्किंग को सुव्यवस्थित किये जाने लिए भी कड़े दिशा निर्देश दिये गये। वहीं मध्य जोन के सभी एसीपी को निर्देशित किया कि जोन में चल रहे अवैध हुक्का बार जहां पर नशीले पदार्थों का सेवन कराया जा रहा है, उनके खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जाये।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह / दिलीप शुक्ला