दो मोटरसाइकिल की टक्कर से एक की मौत

 


बरेली, 21 नवम्बर (हि.स.) । मोटरसाइकिल से रिछा जा रहे युवक को सामने से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी जिससे युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया था।

थाना जहानाबाद के गांव जतीपुर के निवासी छोटे शाह पुत्र अफसर अली(36) अपने घर से मोटरसाइकिल से रिछा जा रहा था रास्ते में बकैनिया अड्डा के पास सामने से आ रही मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई जिससे अफसर अली गंभीर रूप से घायल हो गए । घायल को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी नसीम बानो और पांच बच्चे है। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा।

हिन्दुस्थान/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन