शाहजहांपुर व फर्रुखाबाद के डीएम ने माघ मेला ढाईघाट की देखी व्यवस्था
नाविक व घुड़सवार पुलिस तैनात करने के दिये निर्देश
फर्रुखाबाद, 31 दिसंबर( हि.स.)। शाहजहांपुर व फर्रुखाबाद की सीमा में लगने वाले माघ मेला ढाई घाट का दोनों जिलों के जिलाधिकारियों ने बुधवार को निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी फर्रुखाबाद आशुतोष कुमार द्विवेदी, जिलाधिकारी शाहजहाँपुर धर्मेंद्र प्रताप सिंह तथा पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद श्रीमती आरती सिंह ने ढाई घाट पहुंचकर ढाई घाट पर आयोजित होने वाले माघ मेले की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत शाहजहाँपुर ने अवगत कराया कि मेला क्षेत्र में आने-जाने के मार्ग तैयार कर लिए गए हैं। पेयजल व्यवस्था हेतु लगभग 300 हैंडपंप लगाए जा रहे हैं। विद्युत व्यवस्था के लिए 02 जनरेटर लगाए जा रहे हैं। अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए टेंट लगाए गए हैं। रैन बसेरों का निर्माण किया जा रहा है तथा महिला स्नानार्थियों के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था की गई है।
जिलाधिकारी ने मेला क्षेत्र में मेडिकल कैम्प स्थापित करने, गोताखोरों की तैनाती, खोया-पाया केन्द्र बनाने, पीएसिस्टम लगाने, नाव एवं नाविकों की व्यवस्था, आपदा मित्रों की तैनाती, पर्याप्त पार्किंग, पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराने तथा घाटों पर बैरिकेडिंग कराने के निर्देश दिए । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी कायमगंज, क्षेत्राधिकारी कायमगंज, तहसीलदार तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar