एआरटीओ दफ्तर पर डीएम-एसएसपी का छापा, दो संदिग्ध हिरासत में लिए

 


बुलंदशहर,26 जुलाई(हि.स.)। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने शुक्रवार दोपहर को आरटीओ कार्यालय पर छापा मारा। इस दौरान दो लोग हिरासत में लिए गये हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि पिछले काफी समय से लगातार यह सूचना मिल रही थी कि सरकारी कार्यालयों में बिचौलिए और दलालों के माध्यम से प्रशासनिक अधिकारी और बाबू काम कर रहे हैं। इसी के निमित्त शुक्रवार को एसएसपी और मैंने स्वयं आरटीओ कार्यालय पहुंचकर वहां बैठे फोटो स्टेट की दुकानों और सीएससी सेंटर सहित अन्य दुकानों की जांच की। कुछ संदिग्ध लोग इधर-उधर भागने लगे तो पुलिस ने इस दौरान दो लोगों को हिरासत में ले लिया। अब उनसे पूछताछ चल रही है।

जिलाधिकारी ने बताया कि शासन की योजना के तहत सीधा लाभ लोगों तक पहुंच रहा है या नहीं। इसकी भी छानबीन की गई है। छापे के दौरान दो संदिग्ध लोग मिले हैं, उनसे पूछताछ की जा रही है। जो भी इस मामले में दोषी होगा तो कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार शर्मा / दीपक वरुण / Siyaram Pandey