जनता की शिकायतों को गंभीरता से ले, मौके पर जाकर करें गुणवत्तापूर्ण निस्तारण : जिलाधिकारी

 


फिरोजाबाद, 10 अगस्त (हि.स.)। स्थानीय स्तर पर जनता की समस्याओं को त्वरित निस्तारण कराने के उद्देश्य से शनिवार को फिरोजबाद के थाना उत्तर व रसूलपुर में जिलाधिकारी रमेश रंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आए हुये फरियादियों को एक-एक कर फरियाद सुनी। जिलाधिकारी ने शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए राजस्व व पुलिस के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की, जिसमें मारपीट, घरेलू व राजस्व सम्बन्धित मामलें सामने आए। इसके लिए उन्होंने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम के साथ स्वयं मौके पर जाकर प्रकरण को निस्तारित करें।

उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय स्तर पर ही निस्तारित करें, ताकि लोगों को छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय तक ना आना पड़े। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए किए थाने परिसर की साफ-सफाई अच्छे से रखी जाए। थाने पर आने वाली प्रत्येक शिकायत को गम्भीरता से लें और उनका त्वरित समाधान करें। फरियादियों से अच्छा व्यवहार करें।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गत थाना समाधान दिवसों के रजिस्टर को देखा और निर्देश दिए कि शिकायतकर्ता का फोन नंबर अवश्य दर्ज किया जाए और प्राप्त हो रहें सभी मामलों में मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच की जाए। इस दौरान थाने के प्रभारी निरीक्षक, राजस्व के अधिकारी कर्मचारी व फरियादी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़ / दीपक वरुण / मोहित वर्मा