पुलिस सीधी भर्ती 2023 पुनः परीक्षा के लिए प्रशिक्षण
Aug 17, 2024, 18:53 IST
जौनपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा की उपस्थिति में शनिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती 2023 पुनः परीक्षा प्रशिक्षण का कार्यक्रम काे बहुउद्देशीय हाल पुलिस लाइन में आयोजित किया गया।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि केंद्र व्यवस्थापकों को 20 अगस्त को प्रशिक्षण अवश्य प्रदान करा दें, जिससे परीक्षा को सुचितापूर्ण, नकलविहीन रूप से सम्पन्न कराया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा