डीएम-एसपी कांवड़ रूट का निरीक्षण करने निकले, कांवड़ियों का जाना हालचाल
हाथरस, 02 अगस्त (हि.स.)। जनपद के जिलाधिकारी आशीष कुमार व पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने संयुक्त रूप से श्रावण मास में चल रही कांवड़ यात्रा को लेकर देर रात निरीक्षण के लिए निकले। अधिकारियों ने कांवड़ियों के रूट मार्ग का भ्रमण और निरीक्षण करते हुए मातहतों को सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक कांवड़ियों के आने-जाने वाले रूट मथुरा-हाथरस-सिकन्द्राराऊ मार्ग, हतीसा पुल, तालाब चौराहा, पुलिस लाइन, हाथरस जंक्शन, सलेमपुर का भ्रमण किया। इस दौरान रूट में पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध व उन्हें सतर्कता से ड्यूटी करने तथा कावड़ियों को सामूहिक रूप से जत्थों में रवाना करने के लिए निर्देशित किया। इसी क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कांवड़ियों से संवाद कर उनका हाल चाल जाना एवं उनको सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। साथ ही कांवड़ मार्ग पर कांवड़ियों के ठहरने एवं जलपान, मेडिकल किट आदि के लिए बनाये गये शिविरों की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा / दीपक वरुण / दिलीप शुक्ला