डीएम अंकल सड़क बनवा दो स्कूल जाने में होती है काफी परेशानी

 


बिजनौर,30 जुलाई ( हि.स.) मौहम्मदपुर देवमल ब्लांक के गांव फिरोजपुर मुबारक के छात्र-छात्राओं ने कलेक्ट्रेट में पहुंच कर जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल से स्कूल की सड़क बनवाने की मांग की । बच्चों का कहना था कि हमारे सरकारी स्कूल के मार्ग पर गन्दा पानी व कीचड़ भरी हुई है जिससे स्कूल जाने में काफी परेशानी होती है । छात्रों ने बताया कि गंदे पानी व कीचड़ के कारण कपड़े भी खराब हो जातें है वही कई बच्चे गिरकर घायल भी हुए हैं । इस समस्या के कारण हमारी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है क्योंकि कपड़े खराब होने पर घर वापिस भेज दिया जाता है । उधर बच्चों के साथ आयें ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कुछ स्थानिय लोग रास्ते की मरम्मत में रुकावट डाल रहे हैं। डीएम ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए इसकी जांच बीडीओ मौहम्मदपुर देवमल को दी है । इस दौरान पारुल,तनु सैनी,निशा शगुन,प्रिति,मिनाक्षी, दिव्या आयुषी,वंश,मयंक,उमंग सात्विक, दर्जनों बच्चे मौजूद रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र / बृजनंदन यादव