डीएम ने ठाकुरद्वारा में फोरलेन बाईपास बनाने के लिए ठेकेदार को शीघ्र कार्य शुरू करने के दिए निर्देश

 














मुरादाबाद, 18 फरवरी (हि.स.)। ठाकुरद्वारा से काशीपुर बाईपास तक फोरलेन बाईपास बनाने के लिए ठेकेदार द्वारा कार्य शुरू करने हेतु एनएचएआई के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर न करने पर मुरादाबाद के जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह खफा हुए हैं। डीएम ने रविवार को ठेकेदार को समय से कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

मुरादाबाद से ठाकुरद्वारा रोड की दूरी 38 किलोमीटर है इस रोड पर 21 किलोमीटर का बाईपास बनेगा जो टू लेन रोड को छोड़कर बनाया जाएगा जिला प्रशासन ने फोरलेन रोड के लिए जमीन का अधिग्रहण कर लिया हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन