जिलाधिकारी के आदेश पर 10, 12 व 17 अगस्त को मुरादाबाद के स्कूल-कालेजों में अवकाश घोषित

 


- मुरादाबाद महानगर व रामपुर रोड, कॉठ रोड, दिल्ली रोड के समस्त स्कूल-कालेजों में रहेगा अवकाश

- जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह ने 3 अगस्त को जारी आदेश में किया संशोधन

मुरादाबाद, 9 अगस्त (हि.स.)। जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह ने शुक्रवार को विगत 3 अगस्त को जारी आदेश में संशोधन करते हुए श्रावण मास के तृतीय शनिवार, चतुर्थ सोमवार व चतुर्थ शनिवार क्रमशः 10 अगस्त, 12 अगस्त व 17 अगस्त को मुरादाबाद जनपद में महानगर एवं रामपुर रोड, कॉठ रोड एंव दिल्ली रोड के समस्त स्कूल-कालेजों में अवकाश घोषित किया है।

जिलाधिकारी 3 अगस्त को दिए आदेश के अनुसार श्रावण माह के चतुर्थ शनिवार 10 अगस्त व अन्तिम शनिवार 17 अगस्त को कांवड़ियों के आवागमन रहने के कारण तथा 12 अगस्त को श्रावण माह के चतुर्थ सोमवार पर मंदिरों में जलाभिषेक एंव पूजा अर्चना के कारण जाम आदि की समस्या के दृष्टिगत महानगर के समस्त, रामपुर रोड, दिल्ली रोड एंव कॉठ रोड के 05 किलोमीटर की परिधि के बेसिक शिक्षा परिषद उप्र प्रयागराज, माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र प्रयागराज तथा सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड से संचालित विद्यालयों में कक्षा 01 से 08 तक के छात्र-छात्राओं को 10, 12 व 17 अगस्त का अवकाश घोषित किया था। उक्त आदेश में संशोधन करते हुए 10, 12 व 17 अगस्त को महानगर एंव रामपुर रोड, कॉठ रोड एंव दिल्ली रोड के समस्त बेसिक शिक्षा परिषद तथा समस्त माध्यमिक विद्यालयों तथा उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा से संबन्धित जनपद की समस्त शिक्षण संस्थाओं एंव कोचिंग संस्थानों में अवकाश घोषित किया जाता है। डीएम ने आगे कहा कि यदि संस्था में किसी बोर्ड, विश्वविद्यालय या आयोग द्वारा पूर्व से परीक्षा निर्धारित है, तो वह यथावत होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / दिलीप शुक्ला