जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी जानकारी

 




मेरठ, 16 मार्च (हि.स.)। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने शनिवार शाम को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करके उन्हें चुनाव संबंधी जानकारी दी। इसके साथ ही उनसे आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करने को कहा।

कलक्ट्रेट सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियो के साथ बैठक हुई। बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियो को प्रचार सामग्री, वाहन पास, चैक पोस्ट, पोलिंग बूथ, वेबकास्टिंग, फ्लाइंग स्काउट, रेट लिस्ट, रैली, जनसभा, जुलूस इत्यादि गतिविधियों के लिए परमिशन आदि की जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में मतगणना केन्द्र बनाया गया है। मतदान के बाद मतगणना केन्द्र में ईवीएम, वीवीपैट मशीन रखी जाएगी। चुनाव आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप ही कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सुविधा पोर्टल भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित है जिसके माध्यम से जानकारी, अनुमति प्राप्त करने हेतु आवेदन कर सकते है।

उन्होंने बताया कि मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां विक्टोरियां पार्क से रवाना होगी। इस अवसर पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, सीडीओ नूपुर गोयल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित