ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों का स्थलीय निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने किसानों को किया आश्वस्त
झांसी, 04 फरवरी(हि.स.)। प्रदेश मुख्यालय से किसानों के लिए मुख्यमंत्री के जारी निर्देश के बाद सोमवार को जिलाधिकारी अविनाश कुमार ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल का स्थलीय निरीक्षण करने खेतों में पहुंचें और बर्बाद हुई फसलों को देखा। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के किसानों का दर्द भी सुना और किसानों को हर संभव सरकारी सहायता दिलाए जाने का आश्वासन दिया।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने सोमवार को प्रदेश की सबसे बड़ी तहसील मऊरानीपुर क्षेत्र के ग्राम घाटकोटरा, कदौरा, सहित ग्रामीण क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। वह स्वयं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अतिवृष्टि व ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों की बर्बादी देखने खेतों में पहुंचे। किसानों से सीधे संवाद करते हुए उन्होंने बताया कि किसानों की फसल काफी बर्बाद हुई है। जिसको लेकर लेखपालों सहित कृषि विभाग के अधिकारियों की टीमों को जांच के लिए लगाया गया है। इसके साथ ही किसानों की बर्बाद हुई फसल का उचित सरकारी लाभ दिलाया जायेगा। वहीं बीमा कंपनी से भी किसानों को बीमा जल्द से जल्द दिलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अन्नदाताओं के साथ है। उनके साथ एसडीएम समेत तमाम अधीनस्थ अधिकारी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों में जिले समेत बुन्देलखण्ड में हुई अतिवृष्टि व ओलावृष्टि ने किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया है। सैकड़ों गांव इस त्रासदी के शिकार हुए हैं। इसको गंभीरता से लेते हुए सांसद समेत क्षेत्रीय विधायकों की ओर से पत्र लिखकर मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन को अवगत कराया गया था। विपक्षी दलों के नेताओं ने इसे चुनावी मुद्दा बनाने का प्रयास शुरू किया था कि उससे पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अन्नदाताओं की पीड़ा को महसूस करते हुए जिला प्रशासन को फरमान जारी कर किसानों के लिए धरातल पर उतार दिया। उन्होंने कोताही बरतने वालों पर कठोर कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश