दिवाली के अवसर पर बच्चों ने बनाये मनमोहन दीपक और रंगोली

 








बच्चों ने प्रदूषण रहित दीपावली मनाने का लिया संकल्प

हरदोई, 10 नवंबर (हि. स.) श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल में आज दिवाली के शुभ अवसर पर बच्चों द्वारा बहुत ही मनमोहक तथा रंग-बिरंगे दीये और रंगोली बनाकर सभी बच्चों ने दिवाली का त्यौहार मनाया तथा विद्यालय के सभी बच्चों ने या शपथ ली कि वह प्रदूषण रहित दीवाली मनाएंगे और अपने आसपास के सभी लोगों को प्रदूषण रहित दिवाली मनाने के लिए प्रेरित करेंगे।

इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक अखिलेश सिंह ने बच्चों को बताया कि आतिशबाजी से फैलने वाला प्रदूषण 1 साल में फैलने वाले प्रदूषण से भी ज्यादा होता है तथा हमें इससे अपनी धरती को बचाना चाहिए । उन्होंने सभी बच्चों को दिवाली की शुभकामनाएं दी।

विद्यालय के प्रबंधक मुकेश सिंह ने बच्चों से कहा कि दिवाली रोशनी और खुशियों का त्यौहार है इसलिए पटाखे जलाने की बजाय घी के दीप जलाकर दिवाली को मंगल में त्यौहार मनाएं और लोगों को प्रदूषण रहित दिवाली मनाने के लिए प्रेरित करें ।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य लक्ष्मी देवी, शिक्षिका विनीता शुक्ला, कविता गुप्ता ,अर्पिता सिंह ,मनसा बाजपेई, नीलम राठौर, सोनम शुक्ला ,कोमल यादव, पायल गुप्ता ,शशिबाला ,प्रज्ञा ,सोनी ,पूजा, आरती, नजरीन ,प्रियंका, शिवानी, अपर्णा ,शीलू ,रेखारानी तथा शिक्षक राम प्रकाश पांडेय, अशोक कुमार गुप्ता, देवेश प्रसाद, उदय शुक्ला और शुभम सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदुस्थान समाचार /अंबरीश

/सियाराम