ज़रूरतमंदों के चेहरों पर दिव्य मुस्कान लाने को दिव्य ज्योति फाउंडेशन ने बांटे कंबल

 

लखनऊ। कहते हैं कि जब कुछ अच्छा करने का जज्बा हो, तो सारी कायनात उसे पूरा कराने में आपके साथ जुट जाती है। कुछ ऐसा ही कर गुजरने की ठानी है, लखनऊ की संस्था ‘दिव्य ज्योति फाउंडेशन’ ने। 

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जहां लोग ध्वजारोहण के साथ विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में व्यस्त थे। वहीँ दिव्य ज्योति फाउंडेशन ने ज़रूरतमंदों को कम्बल और समोसे वितरण किया। जिसे पाकर वास्तव में ज़रूरतमंदों के चहरे पर ज्योति स्वरुप मुस्कान छा गई। 

एनजीओ की संस्थापक दिव्या ने कहा कि यह आयोजन काफी सफल रहा। ज़रूरतमंदों को कम्बल बांटकर काफी ख़ुशी महसूस हो रही है। इस आयोजन ने कई लोगों के चेहरे पर मुस्कान और गर्माहट ला दी, अन्यथा उन्हें सर्द रात में परेशानी झेलनी पड़ती। हमारा आदर्श वाक्य है - "परिवर्तन को सशक्त बनाएं, मिशन में शामिल हों"।