मंडलायुक्त ने मां विंध्यवासिनी के चरणों में झुकाया शीश
- मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर जाना हाल
मीरजापुर, 14 अप्रैल (हि.स.)। मंडलायुक्त वाराणसी कौशलराज शर्मा ने रविवार को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के साथ मां विंध्यवासिनी का विधिवत दर्शन-पूजन कर मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने विंध्याचल के पक्का घाट स्थित गंगा तट का भी अवलोकन किया।
मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन के पश्चात मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी के साथ विधि विधान पूर्वक धाम स्थित हवन कुंड में हवन किया। उन्होंने पक्का घाट स्थित गंगा तट का अवलोकन किया।
जिलाधिकारी ने पक्का घाट, न्यू वीआईपी मार्ग पर साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान मेला क्षेत्र में व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि साफ-सफाई से लेकर सभी आवश्यक सेवाएं चुस्त व दुरुस्त होनी चाहिए। मेला क्षेत्र में आने आने वाले दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना होने पाए।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/बृजनंदन