मंडलायुक्त बोले-वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने वालों की खैर नहीं

 


मीरजापुर, 13 मार्च (हि.स.)। मंडलायुक्त विंध्याचल मंडल डा. मुथुकुमार स्वामी बी. ने वाहन चलाते समय मोबाइल से बात करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिया।

उन्होंने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी व पुलिस विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन, भारी व हल्के वाहन के वाहन चालकों के प्रायः मोबाइल से बात करते व कान में ईयर फोन, ब्लूथूथ आदि लगाकर बात करने से दुघर्टनाओं की आशंका अधिक बनी रहती है। उन्होंने कड़ा रूख अखित्यार करते हुए कहा कि सघन अभियान चलाकर ऐसे लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके वाहनों को सीज करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

मंडलायुक्त ने सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज को भी निर्देशित किया कि यह नियम रोडवेज के वाहन चालकों पर भी लागू होगा। उन्होंने कहा कि सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अपने स्तर से समस्त वाहन चालकों की एक बैठक कर वाहन चलाते समय मोबाइल से वार्ता न करने की हिदायत देते हुए उन्हे जागरूक करें।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित