मंडलायुक्त और डीआईजी ने किया जिले का दौरा, चुनाव तैयारियों की परखी व्यवस्थाएं

 


जालौन, 30 अप्रैल (हि.स.)। जालौन में 20 मई को होने वाले मतदान को लेकर मंगलवार को मंडल आयुक्त व डीआईजी ने जिले का निरीक्षण किया और चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा भी लिया।

दरअसल, 20 मई को (जालौन गरौठा भोगनीपुर) लोकसभा सीट पर मतदान किया जाना है। इसी को लेकर मंगलवार को डीआईजी और मंडलायुक्त ने जिले का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिले के अधिकारियों से चुनाव संबंधी तैयारियां का जायजा लिया और चुनाव के लिए आने वाले अतिरिक्त फोर्स के रुकने की व्यवस्थाओं की भी पड़ताल की। इसके अलावा उन्होंने अति संवेदनशील बूथों का भी निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने जनपद वासियों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील भी की।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/सियाराम