गणतंत्र दिवस के अवसर पर लखनऊ में मार्ग परिवर्तन रहेगा
Jan 23, 2024, 19:23 IST
लखनऊ, 23 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के अवसर पर लखनऊ में होने वाली परेड और रिहर्सल को लेकर 24 से 26 जनवरी तक यातायात मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
पुलिस उपायुक्त यातायात हृदेश कुमार ने मंगलवार को यह बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर लखनऊ के विधान भवन के सामने परेड और स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होने हैं। इससे पहले 24 और 25 को इसका रिहर्सल किया जाएगा। इस वजह से विधान भवन से लेकर आसपास के क्षेत्र के यातायात मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
26 जनवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम के अवसर पर दो बजे तक यातायात डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था की गई है। समय सुबह छह बजे से रिहर्सल की समाप्ति तक यातायात डायवर्ट रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/आकाश