चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी

 


वाराणसी, 03 जनवरी (हि.स.)। पतंगबाजी में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री और इससे बढ़ती दुर्घटनाओं, खास कर राहगीरों की गला कटने से हो रही मौत को देखते हुए जिला प्रशासन ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी है। बुधवार को जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने चाइनीज मांझा बेचने वालों को आगाह करते हुए कहा कि इससे पतंगबाजी करने के कारण कई लोगों की गला कटने से मौत हुई। अनेकों राहगीर घायल भी हुए हैं। उन्होंने चाइनीज़ मांझा बेचना प्रतिबंधित होने की जानकारी देते हुए कहा कि छापेमारी में जिस दुकानों पर इसकी बिक्री होते हुए पायी जाएगी उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी। सारा माल जब्त कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई प्रारंभ करने के लिए निर्देश भी दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप