बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का जिलाधिकारी ने लिया जायजा
, 4 मार्च (हि.स.)। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसान तबाह हो गया है। ऐसे में शासन प्रशासन किसानों के साथ खड़ा है । असमय बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की फसलों की क्षति को लेकर फसल नुकसान का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी किसानों के खेत तक पहुंच गए और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने असमय बारिश एवं ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलों में संभावित नुकसान का आकलन करने के लिए सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है। जिलाधिकारी ने सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम रहलिया मौजा का भ्रमण कर असमय बारिश एवं ओलावृष्टि के कारण हुए फसल नुकसान का अवलोकन किया।
इस दौरान किसान बंधुओ से चर्चा भी की तथा आश्ववस्त किया कि फसल नुकसान का पूरी पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता के साथ सर्वे कार्य कर आकलन किया जाएगा । शासन के नियमानुसार राहत राशि किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी और उन्होंने कहा कि किसान भाई अपनी समस्याओं को राजस्व अधिकारियों को अवगत करा सकते हैं । अधिकारियों द्वारा उनकी समस्याओं को त्वरित निराकरण के प्रयास किए जायेंगे। इस मौके पर एसडीएम सदर जितेंद्र सिंह व लेखपाल और किसान मौजूद रहे ।
हिन्दुस्थान समाचार/ उपेंद्र द्विवेदी/बृजनंदन