जिलाधिकारी ने नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के निष्काम सेवा की प्रशंसा की

 


-नागरिक सुरक्षा विभाग का स्थापना दिवस मनाया गया

वाराणसी, 06 दिसम्बर (हि.स.)। नागरिक सुरक्षा विभाग का 61वां स्थापना दिवस बुधवार को हर्षोल्लास के साथ विभाग के प्रधान कार्यालय चेतगंज परिसर में मनाया गया। जिला मजिस्ट्रेट एवं नियंत्रक नागरिक सुरक्षा एस. राजलिंगम ने विभाग का ध्वज फहराया। इसके बाद उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों एवं स्वयंसेवकों को कर्तव्य निष्ठा, आपदा प्रबंधन में जन सहयोग का संकल्प दिलाया।

इस अवसर पर जिला मजिस्ट्रेट एस. राजलिंगम ने नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों की निष्काम सेवा की सराहना की। उन्होंने कहा कि विभिन्न पर्व, अवसरों पर नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक अपने-अपने क्षेत्र में जागरूक नागरिक का दायित्व निभाते हैं। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एवं पुलिस महानिदेशक नागरिक सुरक्षा की ओर से प्रेषित शुभकामना संदेशों का वाचन किया। मुख्य अतिथि जिला मजिस्ट्रेट का स्वागत चीफ वार्डन केशव जालान ने किया।

उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा नीरज मिश्रा ने नागरिक सुरक्षा के महत्वपूर्ण क्रियाकलापों को बताया। उन्होंने बताया कि नागरिक सुरक्षा विभाग का स्थापना दिवस कार्यक्रम विभिन्न प्रखंडों द्वारा जिला मजिस्ट्रेट एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) की प्रेरणा से विभिन्न तिथियों में सप्ताहव्यापी आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत स्वच्छता अभियान, स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम, फल एवं पुष्टाहार आदि का वितरण स्वयंसेवकों ने चिकित्सालय एवं अनाथालय में किया। डिवीजनल वार्डन वी.वी. सुंदर शास्त्री ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश