जिलाधिकारी ने अपर पुलिस कमिश्नर के साथ कांवड़िया रूट का किया निरीक्षण
-कांवड़ियों से उनका कुशलक्षेम जाना
वाराणसी,07 अगस्त (हि.स.)। जिलाधिकारी एस. राजलिगम ने बुधवार को अपर पुलिस कमिश्नर एस. चिनप्पा के साथ कावंड़िया रूट का निरीक्षण किया। दोनों अफसरों ने मोहन सराय से वाराणसी शहर की तरफ आने वाली कांवरिया रूट और कांवरिया कैंप को भी देखा। अफसरों ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को कांवरिया मार्ग एवं उनके शिविरों के आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कांवड़ियों से संवाद किया। उन्होंने पूछा कि यात्रा के दौरान कोई परेशानी तो नहीं हुआ आने में, रास्ता ठीक-ठाक है न, कांवरियों ने कहा बहुत बढ़िया रास्ता है। जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट एवं पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कांवरियों के लिए सुरक्षित रूट पर किसी प्रकार का वाहन न चलने पाए। उन्होंने सड़क पर बिखरे गिट्टियों की साफ सफाई, सुरक्षित कांवरिया लेन की बैरिकेटिंग आदि कराए जाने के लिए कहा।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / मोहित वर्मा