जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र रामपुर ढ़ाब का किया निरीक्षण

 


वाराणसी, 18 सितम्बर (हि.स.)। जिलाधिकारी एस. राजलिगम ने बुधवार को रामपुर ढ़ाब बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। मौके पर मौजूद अधिकारियों को उन्होंने निर्देशित किया कि नियमित रूप से साफ-सफाई एवं दवाओं का छिड़काव कराया जाए। विशेष रूप से बाढ़ का पानी उतरने पर क्षेत्र में समुचित सफाई व्यवस्था करें। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालय, रामपुर ढाब के बाढ़ राहत शिविर का भी निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने बाढ़ पीड़ितों से चिकित्सा व्यवस्था, राशन वितरण और राहत कार्यों की जानकारी ली और कहा कि यहां पर आवासित बाढ़ पीड़ितों को किसी प्रकार की कोई असुविधा का सामना न होने पाए। लोगों से वार्ता कर राहत शिविर में उपलब्ध कराए जा रहे सुविधाओं की भी जानकारी ली। मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि राहत शिविर में लोगों को समय से नाश्ता, खाना और बच्चों को समय से दूध दिया जाए। इसमेंं किसी भी प्रकार की कोताही न होने पाए। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नजर बनाये रखने के लिए भी उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान बाढ़ राहत शिविर में आवासित लोगों से भी जिलाधिकारी ने बातचीत की। मिल रही सुविधाओं की जानकारी लेते हुए पूछा कि किसी भी प्रकार की असुविधा तो नहीं हो रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी