जिलाधिकारी ने सड़क हादसों में कमी लाने के लिए ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण किया

 


पीलीभीत, 04 मई (हि.स.)। जनपद में लगातार बढ़ते सड़क हादसों और उनमें असमय लोगों की जान जाने के मामलों को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जिले के हाइवे और अन्य सड़कों पर ब्लैक स्पॉट्स का चिन्हित करते हुए निरीक्षण किया। परिवहन विभाग के साथ उन्होंने पूरा रोड मैप तैयार करते हुए कई बिन्दुओं पर वार्ता की और दुर्घटनाओं में हर हाल में कमी लाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने जिले में होने वाले सड़कों हादसों का संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं में असमय लोगों की मौत हो जाती है और परिवार बिखर जाता है। इनमें कमी लाने के लिए प्रभावी कदम उठाने के लिए परिवहन विभाग के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग, शहर की सड़कों और अन्य ऐसे ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण किया गया है, जहां सबसे ज्यादा मार्ग दुर्घटनाएं होती हैं। ऐसे स्पॉट्स का चिन्हित करते हुए वहां होने वाले हादसों के कारणों की जानकारी जुटाई गई। इस दौरान एआरटीओ को साथ लेकर ब्लैक स्पॉट्स की वस्तुस्थिति को देखा। निरीक्षण के दौरान कई जगहों पर सड़क किनारे अवैध पार्किंग और यातायात नियमों की अनदेखी की बातें सामने आई। इनकों देखते हुए ऐसी समस्याओं को दूर करने का निर्णय लिया गया है। जिन जगहों पर सड़क किनारे अवैध पार्किंग हैं उनको हटाने के निर्देश दिए हैं।

वहीं टी प्वाइंट पर स्पीड टेबल, लाइट, पेड़ों की कटाई छटाई के निर्देश दिए हैं। इसी तरह अप्सरा नदी, सकरी पुलिया समेत ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित करते उनमें मिली खामियों को दूर करने के लिए परिवहन और यातायात विभाग को संयुक्त रुप से करने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने वाहन चालकों से भी अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें, यह आपकी जीवन की सुरक्षा का सवाल है। वाहन चलाते हेलमेट, सीट बेल्ट और ट्रैफिक सिग्नलों का पालन जरुर करें।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/राजेश