अस्पतालों में नशा मुक्ति हेल्प डेस्क बनाया जाए: जिलाधिकारी

 


महोबा, 02 अगस्त (हि.स.)। जनपद में नशा विरोधी जागरूकता अभियान में सहभागिता के लिए एनसीओआरडी (NCORD) की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इसमें जनपद के सभी ढाबों एवं रेस्टोरेंट्स पर नारकोटिक्स के दुष्प्रभाव सम्बन्धी पम्पलेट और बैनर लगवाये जाने के निर्देश दिए।

सभागार में एनसीओआरडी की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि नारकोटिक्स एवं अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जाए। फार्मेसिस्टों और मेडिकल संचालकों को रोगियों को चिकित्सक के सुझाव पर ही ड्रग्स सम्बन्धित दवाओं की बिक्री करने के निर्देश दिए जाये। मेडिकल स्टोर पर जागरूकता सम्बन्धी चेतावनी बैनर लगवाये जायें। विद्यालयों एवं कॉलेजों में नशा सम्बन्धी जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाये और समय—समय पर गोष्ठी भी हो। कजरी मेला में नशा मुक्ति केन्द्र की मदद से एक लघुनाटक का आयोजन कराया जाए। गांजे की बिक्री की रोकथाम के लिए पान-मसाला एवं परचून आदि की फुटकर दुकानों पर अभियान चलाकर चेकिंग हो। अस्पतालों में नशा मुक्ति संबन्धी एक हेल्प लाइन डेस्क को संचालन किया जाये।एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत दर्ज अभियोगों को न्यायालय द्वारा जल्द से जल्द निस्तारित कराया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी राम प्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम, जिला आबकारी अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं ड्रग निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / Upendra Dwivedi / दीपक वरुण / Siyaram Pandey