जिलाधिकारी ने सभी बूथों पर आवश्यक व्यवस्थाएं मुकम्मल रखने के दिए निर्देश
वाराणसी,28 फरवरी (हि.स.)। आगामी लोकसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने चुनाव के लिए सभी बूथों पर आवश्यक व्यवस्थाएं मुकम्मल रखने पर जोर दिया है।
निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार कार्मिकों की डाटा फीडिंग कराने के साथ जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का भी निर्देश दिया। निर्वाचन कार्य के लिए नियुक्त एआरओ व प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक कर जिलाधिकारी ने सौंपी गई जिम्मेदारियों के अनुसार समस्त तैयारियां समय से पूर्ण कराए जाने को कहा। एसएसटी, एफएसटी की पर्याप्त टीमों के गठन एवं उनके प्रशिक्षण आदि करा लेने, एसएसटी टीमों के चेकिंग स्थलों को भी चिह्नित कराने के लिए जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। विधानसभावार मतदेय स्थलों के रूट चार्ट, निर्वाचन कार्य के लिए पर्याप्त वाहनों के प्रबंध की व्यवस्था, पोस्टल बैलेट, लेखन सामग्री की तैयारी, वीडियोग्राफी, संवदेनशील बूथों की मैपिंग सहित अन्य सभी तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित