जिलाधिकारी ने जल ज्ञान यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग द्वारा जल ज्ञान यात्रा का किया आयोजन
झांसी, 27 अक्टूबर (हि.स.)। नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग द्वारा आयोजित जल ज्ञान यात्रा को कलेक्ट्रेट प्रांगण से जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। हाथों में जल संरक्षण से जुड़े स्लोगन लिए प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने रैली में प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी ने जल ज्ञान यात्रा का महत्व बताते हुए इसे जल संरक्षण की मुहिम बताया।
हाथों में तख्ती लिए जल की जंग में हम सब संग हैं, के नारे लगाते हुए जल ज्ञान यात्रा शुरू हुई। जल ज्ञान यात्रा को रवाना करने से पूर्व जिलाधिकारी ने कहा कि भावी पीढ़ी को जल जीवन मिशन की परियोजनाओं का सहभागी बनाने के लिए उत्तर प्रदेश में जल ज्ञान यात्रा का शुभारंभ किया गया है। इस यात्रा का असल मकसद यह है कि स्कूली बच्चों को अभी से पानी के महत्व के बारे में बताया जाए ताकि जल संरक्षण की भावना बालपन से ही पनप जाए। उन्होंने कहा कि भूगर्भ जल जागरुकता के माध्यम से भी बच्चों को पानी के महत्व के बारे में बताया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जल ज्ञान यात्रा में शामिल बच्चों को गुलारा पेयजल योजना में एसटीपी का भ्रमण करते हुए वॉटर टेस्टिंग लैब जहां पानी टेस्टिंग की भी जानकारी बच्चों को मौके दी जाएगी ताकि शुद्ध पानी के बारे में उन्हें जानकारी मिल सके। इस दौरान बच्चों को पाइप वाटर सप्लाई स्कीम की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त जल संरक्षण, जल प्रबंधन, जल संचयन के बारे में भी बिंदुवार जानकारी दी गई। यात्रा में मौजूद अधिकारी ने बच्चों को ओवर हेड टैंक (पानी टंकी) का भ्रमण कराया और पीने योग्य पानी की सप्लाई कैसे की जाती है, इसकी जानकारी दी। छात्र-छात्राओं ने इस दौरान बच्चों ने घर-घर तक पहुंचे नल कनेक्शन देखे और शुद्ध जल प्राप्त कर रहे ग्रामीणों से बातचीत भी की। बच्चों ने नल कनेक्शन प्राप्त करने वाले ग्रामीण परिवारों से बातचीत कर उनके सुखद अनुभवों को जाना। यहां उन्होंने नल की टोंटी खोल स्वच्छ पेयजल पीकर साफ पानी के महत्व को समझा।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अशोक कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम रणविजय सिंह, फैजल पीएमसी सहित सभी ब्लॉकों से आए पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमरोख, कंपोजिट विद्यालय सुल्तानपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय इमिलिया, उच्चतर प्राथमिक विद्यालय अड़जार, उच्चतर प्राथमिक विद्यालय बामेर, उच्चतर प्राथमिक विद्यालय गुरसराय, उच्चतर प्राथमिक विद्यालय खरकासानी, उच्चतर प्राथमिक विद्यालय लुहारी एवं उच्चतर प्राथमिक विद्यालय भूपनगर के छात्र-छात्राओं सहित जल निगम के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/मोहित