लक्ष्य तक पहुंचने के लिए चाहत पैदा करें बालिकाएं : जिलाधिकारी

 


जालौन, 23 नवंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने इंदिरा स्टेडियम का औचक निरीक्षण कर क्रीड़ा अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने परिसर को बेहतर साफ सफाई रखने की निर्देश दिए जिससे खिलाड़ियों को खेलने के लिए एक अच्छा माहौल मिल सके।

उन्होंने क्रीड़ा अधिकारी को निर्देशित किया कि स्विमिंग पूल में टूटी हुई टाइल सही करायें, रंगाई पुताई छोटी-छोटी कर्मियों को दूर कर सौंदर्यीकरण कराया जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि स्टेडियम परिसर के अंदर समस्त कमियों को दूर कर जीर्णोद्धार किया जाए। स्टेडियम को आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया जाए, जिससे खिलाड़ियों के लिए एक अच्छा माहौल तैयार हो सके। जिससे खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी और जनपद में खेलकूद को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने क्रीड़ा अधिकारी का ऑफिस का भी निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि ऑफिस की रंगाई पुताई कर व्यवस्थित ढंग से ऑफिस बनाया जाए। इस अवसर पर क्रीड़ा अधिकारी सिराजुद्दीन आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/बृजनंदन