जिलाधिकारी ने लिखी पाती, मतदान के लिए अवश्य आना साथी
मीरजापुर, 21 मई (हि.स.)। मतदाता जागरूकता अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने जनपद के समस्त मतदाताओं एवं 60 प्रतिशत से कम वोट वाले मतदेय स्थलों में विशेष जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को अपील जारी की। अपील में कहा गया है कि ‘जिलाधिकारी ने लिखी पाती, मतदान के लिए एक जून को अवश्य आना साथी।
लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में जनपद में वृृहद मतदाता जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल कूद, क्रिकेट मैच वालीबाल स्टीकर, पोस्ट, मतदाता सेल्फी प्वाइंट ,मतदाता हेल्प डेस्क, वोट फार रन रैली, मानव शृंखला गैस सिलेंडरों पर स्टिकर लगाकर डाॅक्टर के पर्ची पर एक जून को मतदान के लिए मोहर लगाकर, मीरजापुर का नक्शा बनाते हुए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता जागरूकता रैली और मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य जनपद में मतदान प्रतिशत को 75 प्रतिशत से अधिक करना है।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/सियाराम