सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में जनप्रतिनिधि एकादश को जिला प्रशासन की टीम ने हराया

 


वाराणसी, 25 अक्टूबर (हि.स.)। सांसद खेलकूद प्रतियोगिता काशी-2023 के अंतर्गत बुधवार को रेवड़ीतालाब स्थित जय नारायण इंटर कॉलेज के मैदान में जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि एकादश के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच खेले गए। जन प्रतिनिधि बनाम जिला प्रशासन के मध्य खेले गए रोमांचक मैच में जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अगुवाई में जिला प्रशासन की टीम ने 06 विकेट से जीत दर्ज की।

प्रदेश सरकार में मंत्री रविंद्र जायसवाल की अगुवाई में जनप्रतिनिधि एकादश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में पांच विकेट पर 108 रन बनाए। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने चार चौके, तीन छक्के की मदद से सर्वाधिक 49 रन बनाए। एमएलसी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने 20 रनों का योगदान दिया। जिला प्रशासन की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने 15 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी के लिए उतरी जिला प्रशासन की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 11.4 ओवर में 109 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। इसमें एसडीएम सदर पिनाक पाणी द्विवेदी ने तीन छक्के, एक चौके की मदद से 40 रन एवं सीडीओ हिमांशु नागपाल ने दो चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाए। जिलाधिकारी ने भी शानदार 28 रन का योगदान दिया। विपक्षी टीम का एक विकेट भी डीएम ने चटकाया। प्रदेश के मंत्री डॉ. दयाशंकर दयालु ने 12 रन देकर एक विकेट, राजेश यादव ने 19 रन देकर एक विकेट लिए। इस मैच में डीएम एस राजलिंगम मैन ऑफ द मैच, विधायक सौरभ श्रीवास्तव बेस्ट बल्लेबाज, एसडीएम सदर बेस्ट ऑलराउंडर रहे। जनप्रतिनिधि एकादश की ओर से कप्तान रविंद्र जायसवाल, दयाशंकर मिश्र दयालू, महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, पूर्व मंत्री व विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, विजय द्विवेदी, ललन सोनकर, मदन मोहन दुबे, राजेश यादव, राजेश यादव चल्लू, चंद्रभान मुखर्जी ने खेल में प्रमुख रूप से योगदान दिया। प्रशासन एकादश की ओर से एडीएम सिटी आलोक वर्मा, एडीएम प्रशासन विनय कुमार, एसीएम तृतीय आनंद मोहन उपाध्याय, सहायक नगर आयुक्त अमित शुक्ला, संजय कुमार तिवारी, डीपीओ सुधाकर शरण आदि सम्मिलित रहे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर