2027 तक पूरी हाेगी सहजनवा-दोहरीघाट रेल परियोजना, समीक्षा बैठक में हुई चर्चा
गोरखपुर, 4 नवंबर (हि.स.)। जिले की बहुप्रतीक्षित सहजनवा-दोहरीघाट नई रेल लाइन परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी हिमांशु वर्मा ने रेल अधिकारियों, पीडब्ल्यूडी , विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी के साथ बैठक की। इसमें भूमि अधिग्रहण से संबंधित लंबित प्रकरणों पर चर्चा करते हुए मुख्य राजस्व अधिकारी हिमांशु वर्मा ने निर्देश दिया कि बचे हुए सभी भू-स्वामियों की रजिस्ट्री जल्द से जल्द पूरी की जाए । वर्ष 2027 तक परियोजना को पूर्ण करना है।
सीआरओ हिमांशु वर्मा ने कहा कि सहजनवा-दोहरीघाट रेल लाइन परियोजना पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। इस परियोजना के पूर्ण होने से गोरखपुर से मऊ के बीच की रेल कनेक्टिविटी में सुधार होगा और वाराणसी की दूरी लगभग 30 किलोमीटर कम हो जाएगी।
सहजनवा-दोहरीघाट रेल लाइन परियोजना की कुल लंबाई लगभग 81 किलोमीटर है और इसके निर्माण पर लगभग 1320 करोड़ रुपये का व्यय अनुमानित है। परियोजना के तहत कुल 12 नए स्टेशन बनाए जाएंगे। इसमें सहजनवा, उरुवा बाजार, बार्हापार, दुबौली, दोहरीघाट सहित कई प्रमुख स्थान शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय