लोहिया संस्थान के निदेशक डाॅ. सीएम सिंह ने संभाला कार्यभार

 


लखनऊ, 04 मार्च (हि.स.)। डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के नवनियुक्त निदेशक डा.सीएम सिंह ने सोमवार को संस्थान के प्रशासनिक भवन पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया। डा. सोनिया नित्यानंद ने उन्हें लोहिया संस्थान का कार्यभार सौंपा।

कार्यभार संभालने के तुरंत बाद निदेशक ने अस्पताल सेवाओं का निरीक्षण किया तथा विभागाध्यक्षों से भेंट की। उन्होंने रोगियों व संस्थान कार्मिकों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाओं एवं ससमय उपचार व रोगियों के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता और प्राथमिकताओं पर जोर देने को कहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/राजेश