बाबतपुर सगुनहा में ट्रेलर और खड़ी ट्रक में सीधी भिडंत,चालक एवं खलासी की मौत
वाराणसी,02 दिसम्बर(हि.स.)। बड़ागांव थाना क्षेत्र के सगुनहा तिराहे के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ी ट्रक और ट्रेलर में सीधी भिड़ंत से चालक एवं खलासी की दर्दनाक मौत हो गई। शनिवार को पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने चार हाइड्रा के माध्यम से दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों को सड़क पर से हटवा कर यातायात बहाल कराया।
सगुनहा के पास वाराणसी की ओर आ रही ट्रक का टायर शुक्रवार देर रात अचानक पंचर हो गया। अहरौरा मिर्जापुर निवासी खलासी दिलीप पटेल 45 वर्ष पंचर टायर को बदलने के लिए पहिया जैक लगाकर खोल रहा था। इसी दौरान विपरित दिशा से आ रही ट्रेलर ट्रक से टकरा गई। हादसे में ट्रेलर के चालक आजमगढ़ निवासी संतोष यादव और दिलीप की मौत हो गई।
सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लगभग तीन घंटे के मशक्कत के बाद ट्रेलर में फंसे चालक के शव को निकाला। हादसे की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पदुम नारायण