जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया
फतेहपुर, 06 अगस्त (हि.स.)। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का मंगलवार को जिलाधिकारी सी० इन्दुमती ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय के प्रधान सहायक विनोद श्रीवास्तव के कक्ष में ताला लगा पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। पूछताछ में डीआईओएस द्वारा बताया कि प्रधान सहायक के पास परीक्षा प्रभारी का अतिरिक्त चार्ज है। जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल परीक्षा प्रभारी से हटाने के निर्देश देते हुए कहा कि एक बाबू को विशेष अधिकार क्यों दिए है, यदि यही रवैया रहा तो आपके (डीआईओएस) खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने प्रधान सहायक की पूरी पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी पटल सहायकों से उनके कार्य के बारे में जानकरी ली। कार्यालय में सभी दरवाजों पर प्राइवेट स्टीकर लगाये हुए पाये जाने व कार्यालय में गंदगी पाये जाने पर जिला विद्यालय निरीक्षक को तत्काल स्टीकर हटवाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान लेखाधिकारी प्रवीण के अनुपस्थित पाये जाने पर तत्काल जिला विद्यालय निरीक्षक को वीडियो काल करने को कहा, वीडियो काल के दौरान लेखाधिकारी द्वारा बताया गया कि उनकी मूल तैनाती जिला पंचायत में है एवं बेसिक शिक्षा व डीआईओएस कार्यालय का अतिरिक्त चार्ज है।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश