तेज बारिश से बाढ़ प्रभावित इलाकों में दुश्वारियां बढ़ी, गलियों और सड़कों पर जलभराव

 




वाराणसी, 29 सितम्बर (हि.स.)। पिछले तीन दिनों से मौसम के बदले मिजाज नम हवाओं के साथ तेज बारिश का क्रम रविवार को भी बना रहा। पूरे दिन धूपछांव और बादलों के आवाजाही के बीच शाम को तेज बारिश से शहर के कई मोहल्लों की गलियों और सड़कों पर जलभराव से लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई। गंगा और वरूणा के तटवर्ती इलाकों में जहां बाढ़ का पानी उतरने के बाद जमे सिल्ट और गाद बारिश से कीचड़ में बदल गए। इन इलाकों के रहवासियों के साथ आने-जाने वाले वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश से सड़कों पर जलभराव से कुछ मार्गो पर जाम लग गया। इसके पहले बीते शनिवार और शुक्रवार को भी रुक-रुक कर तेज बारिश से शहर के कई हिस्सों में लोग जलभराव से जूझते रहे। बारिश के चलते गंगा घाटों पर भी पर्यटकों और श्राद्ध करने आए लोग परेशान दिखे। घाटों पर बारिश के चलते भीड़भाड़ कम दिखी। बाजारों में भी अपेक्षाकृत चहल—पहल कम दिखी।

बीएचयू के मौसम वैेज्ञानिकों के अनुसार अगले दो दिन तक ऐसे ही मौसम बना रहेगा। अक्टूबर माह के पहले सप्ताह तक बारिश होती रहेगी। हालांकि विशेषज्ञों ने कहा कि मंगलवार से मानसून के कमजोर पड़ने के संकेत हैं

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी