ड्यूटी के दौरान दर्दनाक हादसा, गेटमैन की ट्रेन से कटकर मौत

 

बांदा, 22 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में अतर्रा रेलवे स्टेशन के समीप सोमवार को सुबह लगभग 10 बजे एक हृदय विदारक हादसे में रेलवे गेटमैन की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। दिल्ली से मानिकपुर की ओर जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से यह हादसा सिमरिया मिर्दहा के पास स्थित रेलवे गेट संख्या 471 पर हुआ।

ड्यूटी के दौरान गेटमैन नागेंद्र कुमार (30) का पैर अचानक रेल बैंड में फंस गया, जिससे वह संतुलन खो बैठे और तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक नागेंद्र कुमार पुत्र राजबली प्रसाद, मूल निवासी ग्राम सैदपुर घोसी, जिला जहानाबाद (बिहार) थे। बताया गया कि उन्हें रेलवे में नौकरी करते हुए लगभग ढाई वर्ष हो चुके थे। महज आठ माह पूर्व ही उनका विवाह हुआ था। नागेंद्र चार भाइयों में सबसे छोटे थे।

घटना के समय उनके साथ ड्यूटी पर तैनात की-मैन सुनील ने तत्काल सम्बंधित अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलने पर जीआरपी अतर्रा के सहयोग से गंभीर रूप से घायल नागेंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अतर्रा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। नागेंद्र अपने परिवार के साथ बांदा रोड, तथागत स्कूल के समीप किराए के मकान में रह रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

जीआरपी प्रभारी शिव बाबू ने बताया कि फिलहाल रेलवे विभाग एवं जीआरपी द्वारा आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस दर्दनाक घटना से रेलवे कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह