धनंजय बने मिस्टर फ्रेशर, पूर्वा चुनी गयी मिस फ्रेशर
गोरखपुर, 30 जुलाई (हि स)lमहायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के पैरामेडिकल कॉलेज में दीक्षारंभ कक्षाओं का समापन मंगलवार को फ्रेशर्स पार्टी के साथ हुआ। इस दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच धनंजय विश्वकर्मा मिस्टर फ्रेशर चुने गए जबकि मिस फ्रेशर का खिताब पूर्वा श्रीवास्तव को मिला।
कार्यक्रम का शुभारंभ पैरामेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रोहित कुमार श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि आज से विद्यार्थियों के जीवन की नई शुरुवात होने जा रही है। पैरामेडिकल के सभी पाठ्यक्रम रोजगारपरक हैं। पाठ्यक्रम के समाप्ति के बाद विद्यार्थी न सिर्फ अपने देश में बल्कि विदेशो में भी कार्य कर अपनी जीविका सुगमता से चला सकते हैं। कार्यक्रम में सीनियर बैच की तरफ से कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। आभार ज्ञापन अनूप कुमार मिश्रा ने किया। इस आयोजन को सफल बनाने में अंकिता, सुप्रिया, आकांक्षा, अभिनव, संजीव, आकाश, संदीप, कुलदीप, आदित्य, आंचल, अदिति, अनुष्का, दिव्यांश आदि की सक्रिय सहभागिता रही।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश