डीजी एनसीसी ने प्रयागराज एनसीसी यूनिट्स का किया निरीक्षण
प्रयागराज, 05 मार्च (हि.स.)। एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह, एवीएसएम, वीएसएम ने ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज के अधीन यूनिट्स में एनसीसी गतिविधियों की समीक्षा करने के लिए प्रयागराज का दौरा किया।
मंगलवार को जनरल ऑफिसर के आगमन पर ग्रुप मुख्यालय में मेजर जनरल विक्रम कुमार एडीजी एनसीसी (डीटीई) यूपी ने स्वागत किया और ब्रिगेडियर यू एस कांडिल ग्रुप कमांडर एनसीसी ने उन्हें प्रयागराज के अधीन सभी एनसीसी यूनिट्स के कैडेटों द्वारा की गई गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। जनरल ऑफिसर ने विभिन्न एनसीसी यूनिट्स के अधिकारियों, एएनओ, पीआई स्टाफ और कैडेट्स के साथ बातचीत की और उच्च प्रदर्शन करने वाले एएनओ, कैडेट और स्टाफ को सम्मानित किया। 01 यूपी सीटीआर के लेफ्टिनेंट डॉ. दिव्य कुमार को डीजी एनसीसी कमेंडेशन कार्ड और डीजी एनसीसी मेडलियन से सम्मानित किया और अन्य चयनित एएनओ और कैडेट्स को प्रशंसा प्रदान की।
इस यात्रा का मुख्य आकर्षण डीजी एनसीसी की 1 यूपी नेवल एनसीसी यूनिट की यात्रा थी जो प्रयागराज ग्रुप के अधीन एकमात्र नौसेना यूनिट है। यहां लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने एनसीसी कैडेट्स द्वारा बनाए गए जहाज के मॉडलों का निरीक्षण करते हुए इन विविध कामकाजी मॉडलों को तैयार करने में कैडेट्स और एएनओ के प्रयासों की सराहना की। जनरल ऑफिसर को यूनिट के सीओ कैप्टन वैभव त्रिपाठी और यूनिट के कैडेट्स ने नौसेना एनसीसी कैडेट्स को दिए गए नौसेना प्रशिक्षण के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी। विंग कमांडर समीर गंगाखेडकर ने बताया कि इसमें रोइंग सिम्युलेटर, शिप मॉडलिंग, सीमैनशिप, नेवल चार्टवर्क आदि पर ब्रीफिंग शामिल थी। इस दौरान युवा कैडेट्स द्वारा रोइंग सिम्युलेटर का लाइव प्रदर्शन किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम