श्रावण के अंतिम सोमवार को शिव मंदिरों में उमड़े भक्त
मेरठ, 19 अगस्त (हि.स.)। श्रावण मास के आखिरी सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। हर हर महादेव और बोल बम के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो गया। श्रद्धालुओं ने भगवान आशुतोष का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की।
पूरे श्रावण मास में भक्तों ने अपने आराध्य भगवान शिव शंकर का विशेष पूजन किया। श्रावण में पड़ने वाले प्रत्येक सोमवार को भक्तों ने शिव मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की और भंडारों का आयोजन किया। रक्षा बंधन के दिन श्रावण का अंतिम सोमवार पड़ने के कारण शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का विशेष उत्साह देखा गया। मंदिर में पूजन के बाद ही बहनों ने अपने भाईयों को राखी बांधी। मेरठ कैंट स्थित औघड़नाथ मंदिर, सदर बाजार स्थित बिल्वेश्वर महादेव मंदिर, नगर निगम परिसर स्थित झाड़खंड़ी महादेव मंदिर, बुढ़ाना गेट स्थित धर्म धर्मेश्वर शिव मंदिर, जयदेवी नगर स्थित गोल मंदिर, हस्तिनापुर के पांडवेश्वर महादेव मंदिर आदि शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। औघड़नाथ मंदिर में शिवभक्तों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए।
भक्तों ने शिवलिंग का जलाभिषेक करके भगवान आशुतोष की पूजा-अर्चना की और हर-हर महादेव के जयकारे लगाए। मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ. सतीश सिंघल के अनुसार, श्रावण के अंतिम सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचे। गरुड़ द्वार से श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश कराया गया। जबकि नंदी द्वार से सभी भक्त मंदिर परिसर से बाहर निकले।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.कुलदीप त्यागी / विद्याकांत मिश्र