राधाकृष्ण की भक्ति में डूबे भक्तों लगाई अनूठी छटा के बीच परिक्रमा, अबीर गुलाल से परिक्रमा मार्ग पटा

 


मथुरा, 20 मार्च(हि.स.)। रंगभरनी एकादशी पर सुबह से लेकर रात तक राधाकृष्ण की भक्ति में डूबकर कर अबीर गुलाल की अनूठी छटा बिखरते हुए भक्तों ने बुधवार वृंदावन की पंचकोसीय परिक्रमा लगाई। इस दौरान चहुंओर मानव श्रृंखला से वाहन भी अपनी जगह ठहर गए। पुलिस के पुख्ता इंतजाम के कारण कोई हादसा नहीं बीता। पूरे दिन डीएम और एसएसपी सहित आगरा जोन की एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ वृंदावन में निगरानी रखें हुए थे।

मौका रंगभरनी एकादशी का। लोगों के मन मे आस्था का भाव। छोटा या बड़ा। श्रद्धालुओं ने सबसे पहले योगिराज श्रीकृष्ण की क्रीडास्थली की भूमि को प्रणाम किया और फिर परिक्रमा शुरू की। सुबह चार बजे से परिक्रमा मार्ग में परिक्रमार्थियों का सिलसिला शुरू हुआ। फिर सूरज चढ़ने के साथ भीड़ बढ़ती चली गई। दोपहर तक परिक्रमा मार्ग में इतनी अधिक भीड़ हो गई, कि परिक्रमा लगाने वालों को कदम बढ़ाना मुश्किल हो गया। रास्ते भर लोगों ने परिक्रमार्थियों पर अबीर गुलाल उड़ाया। यह सिलसिला देरशाम तक निरंतर जारी रहा। कई जगहों ने शरारती लोगों ने इस तरह से अबीर गुलाल फेंका कि महिला श्रद्धालुओं ने विरोध जताया। परिक्रमा मार्ग में कई स्थानों पर नकली अबीर गुलाल का खूब प्रयोग किया गया। कई श्रद्धालुओं के हाथ में और सिर पर घरों के मंदिरों में विराजमान लड्डू गोपाल दिखाई दे रहे थे। वह अपने लड्डू गोपाल को भी परिक्रमा लगवाने के लिए लाए थे। मन में भाव था, जब वह दर्शन करने आए हैं तो अपने ठाकुरजी को क्यों नहीं लाएं। कई विदेशी भक्त भी परिक्रमा लगाते देखे गए।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/मोहित