देश को विकास के पथ पर ले जाने वाले करियर चुनें : कर्नल रघु पठानिया

 














- महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज में एनसीसी बी प्रमाण पत्र परीक्षा उत्तीर्ण करने को बांटे गए प्रमाण पत्र

मुरादाबाद, 21 जून (हि.स.)। 23 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज में शुक्रवार को एनसीसी बी प्रमाण पत्र परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले एनसीसी कैडेटों को मुख्य अतिथि 23 यूपी बटालियन एनसीसी कमान अधिकारी कर्नल रघु पठानिया बी प्रमाण-पत्र वितरित किए।

इस मौके पर कर्नल रघु पठानिया ने कहा की आपको अपना लक्ष्य तय करना होगा । भारत दुनिया का सबसे युवा देश है ।युवाओं की जिम्मेदारी है कि वह अपने भारत को किस प्रकार विकासशील राष्ट्र से विकसित राष्ट्र बना सकते हैं । एनसीसी आप में नेतृत्व क्षमता विकसित करती है कि आप अपना करियर जिस क्षेत्र में भी चुने उस क्षेत्र में अपने देश को विकास के पथ पर ले जाने का प्रयास करें उन्होंने आगे कहा कि जिन कैडटों ने बी प्रमाण पत्र में सी ग्रेडिंग प्राप्त की है।

महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज के उप प्रधानाचार्य व एनसीसी मेजर राजीव ढल ने बताया की यह बी प्रमाण पत्र 2 साल के कठिन प्रशिक्षण के बाद एनसीसी की बी प्रमाण पत्र परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद कैडटों को प्राप्त होता है इन 2 वर्षों के दौरान एनसीसी कैडेट को फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, ड्रिल, मैप रीडिंग, सामाजिक सेवाएं,हथियारों का प्रशिक्षण, एडवेंचर ट्रेनिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है। कैडटों को एक कैंप करना अनिवार्य होता है और परेड के दौरान उनकी 80 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है इस भी प्रमाण पत्र को प्राप्त करने के पश्चात एनसीसी कैडेटों को सरकारी व गैर सरकारी एवं सशस्त्र बलों में भर्ती के समय वरीयता दी जाती हैं।

इस मौके पर कैप्टन प्रवेश कुमार, लेफ्टिनेंट फुरकान अहमद, लेफ्टिनेंट उपाध्याय, सूबेदार मेजर हॉनरेरी लेफ्टिनेंट जगवंत सिंह सेना मेडल, सूबेदार राजेंद्र, सूबेदार सतीश कुमार, सूबेदार बोधराज लिंबू, बीएचएम संतोष कुमार, सीएचएम योगेश सिंह, हवलदार तेज कुमार, हवलदार सुनील कुमार, नायक विकास, मयंक कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन